इंटरनेटड डेस्क। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से आज मंगलवार को गुजरात के जामनगर एयरबेस पहुंचे 150 भारतीयों के साथ अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रूद्रेन्द्र टंडन भी भारत लौट आए हैं। काबुल में बिगड़ती कानून व्यवस्था व हालातों के चलते दूसरे देशों के नागरिकों ने तुरंत प्रभाव से राजधानी काबुल छोड़ दी है। टंडन ने भारत पहुंचने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को अफगानिस्तान के हालातों से रू-ब-रू कराया। टंडन ने कहा किकई अन्य हैं जो बदलती स्थिति के बावजूद काबुल शहर में काम करना जारी रखते हैं और बाद में अपना विचार बदल दिया है और वाणिज्यिक सेवाएं शुरू होने पर उन्हें वापस लाया जाएगा।

It's not that we've abandoned people of Afghanistan, their welfare&our relationship with them is very much in our mind. We'll try & continue our interaction with them, I can't exactly say in what form as situation is changing: Indian Ambassador to Afghanistan in Jamnagar, Gujarat pic.twitter.com/WYtGnSfecR

— ANI (@ANI) August 17, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, टंडन ने मीडिया को बतायाकिअस्थायी रूप से एयर इंडिया को हवाई अड्डे की स्थितियों के कारण अपनी वाणिज्यिक सेवाओं को निलंबित करना पड़ा। हालांकि, हम यह सुनिश्चित करना जारी रखते हैं कि जो कोई भी वहां फंसा हुआ है, उसे किसी तरह यहां लाया जाए, जिसके लिए विदेश मंत्रालय ने एक हेल्प डेस्क खोली है जो पहले से ही चल रही है।

We're continuously monitoring the situation because there are still some Indian citizens who are there. That is why Air India will continue to run its commercial services to Kabul as long as the airport in Kabul functions: Indian Envoy to Afghanistan, Rudrendra Tandon in Jamnagar

— ANI (@ANI) August 17, 2021

उन्होंने कहा किहम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं क्योंकि वहां अभी भी कुछ भारतीय नागरिक हैं। यही कारण है कि जब तक काबुल में हवाई अड्डा कार्य करता है, एयर इंडिया काबुल के लिए अपनी वाणिज्यिक सेवाएं चलाना जारी रखेगी।ऐसा नहीं है कि हमने अफगानिस्तान के लोगों को छोड़ दिया है, उनका कल्याण और उनके साथ हमारा रिश्ता हमारे दिमाग में बहुत है। हम उनके साथ अपनी बातचीत जारी रखने की कोशिश करेंगे, मैं यह नहीं कह सकता कि किस रूप में स्थिति बदल रही है।



Twitter Mentions