नमस्कार ग्रे मैटर्स पॉडकास्ट में आपका स्वागत है!




त्योहारों के इस मौसम में हमने सोचा क्यों न आपकी भावनाओं को थोड़ा सा टटोला जाए; बस फिर क्या था हमारी ये सोच और हम आ गए आपसे बातें करने। जी हां आज का हमारा यह podcast आने वाले पर्व और त्योहारों पर ही आधारित है।




पितृ पक्ष और फिर नवरात्र! यहां से शुरू हुआ है त्योहारों का मौसम। पहले नवरात्र की तैयारियां, नौ दिनों का पूजन और फिर हवन और कुमारी भोज व विसर्जन के साथ माता रानी की बिदाई। फिर यहाँ से शुरू हुई दिवाली की तैयारी!




घरों की साफ सफाई, नया पेंट, दिवाली की शॉपिंग, जुगनू की तरह चमचमाती लड़ियां और उनसे घरों को सजाते लोग। हर तरफ मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारियां ज़ोरों से चल रही हैं। मौसम में ठंडक भी घुल गई है। क्या आप बता सकते हैं कि ये बदलता मौसम और ये सारी तैयारियां हमें किस बात की याद दिला रही हैं?


जी हां, ठंड तो आ ही रही है, पर इसके अलावा हमारी श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत पर्व छठ ने दस्तक दे दी है। क्यों छठ का नाम सुनते ही आंखें नम हो गई न। घर की याद आ रही है न... तो सोच क्या रहे हैं; अपना मोबाइल उठाइए और घर वापसी की अपनी टिकट आज ही book कीजिए न...




याद है पिछले साल भी काम की वजह से आप घर नहीं जा पाए थे! कितना सूनापन और खाली खाली लग रहा था न आपको!! और उधर घर पर आपकी मां भी आस लगाए बैठी ही रह गयीं आपके इंतजार में और उनका व्रत आपके बिना ही गुजर गया। पर इस बार आप भी नहीं चाहते न कि ऐसा कुछ हो, तो फिर सोचिए मत; पहली फुर्सत में अपनी टिकट book कीजिए और घर के लिए रवाना हो जाइए। घर की पूजा घर के बच्चों के बिना अधूरी रहती है, इसे अधूरी मत रहने दीजिए।


और फिर आपको काम भी तो कितने सारे करने हैं न... गंगा जी से पानी लाना है, घाट तैयार करना है, फल खरीदने हैं, सूप- दौरा, हाथी ये सब भी तो लेने हैं।




पूरा परिवार एक साथ एक छत के नीचे बिना किसी मन मुटाव के अपने अंदर आस्था और प्रेम भर कर इसी पर्व पर तो जमा होता है। और आप शायद इसको मिस तो नहीं करना चाहेंगे न। इतना मत सोचिए, काम तो आप सालों भर करते हैं, लेकिन छठ साल में सिर्फ एक बार ही आता है और यही एक ऐसा वक़्त होता है जब आपकी मां हर आहट पर बस आपके आने की राह देखती हैं। उन आखों को सूना मत रहने दीजिए।


त्योहारों में अपनी उपस्थिति से घर की रौनक बढ़ाइए।




GreyMatters Communications की ओर से एक छोटी सी अपील।




We wish you all a very Happy Diwali!!


And Happy Chhath!!